भदोही के समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा से मुलाकात कर हरदुआ गांव में अंडरपास बनाने की मांग दोहराई। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा।विधायक ने बताया कि हरदुआ ग्रामसभा का 25% हिस्सा रेलवे लाइन के दक्षिण और 75% हिस्सा उत्तर दिशा में है। उत्तर दिशा में प्राथमिक विद्यालय होने के कारण बच्चों और ग्रामीणों को रोजाना ट्रैक पार करना पड़ता है। किसान भी खेतों तक पहुँचने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।डबल रेलवे लाइन होने की वजह से अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। अगर लोग सड़क मार्ग से जाएं तो उन्हें 16 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, जो पैदल चलने वालों के लिए बड़ी समस्या है।विधायक बेग ने कहा कि फरवरी 2024 में भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था,
लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थान पर पहले से पुलिया मौजूद है और ऊँचाई भी ठीक है, इसलिए तकनीकी अड़चन नहीं आएगी। अंडरपास बनने से दुर्गागंज, सराय कंसराय, हरदुआ, जरौना और मछलीशहर के बीच की दूरी कम होगी और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।